विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना संकटकाल में आम जनता को लॉक डाउन के पालन करने और फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील

रायपुर पश्चिम के हीरापुर और अटारी में क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी पहुंचे,चलाया जनजागरूकता अभियान

विधायक महोदय ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को जानकर उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को किया निर्देशित

साथ ही विधायक जी ने जरुरतमन्दों के लिए सूखे राशन की व्यवस्था,दवाई की व्यवस्था की साथ ही मास्क का भी किया वितरण

8 मई/ रायपुर, आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी अपने जनजागरूकता कार्यक्रम के अगले चरण में अपने विधानसभा के हीरापुर और अटारी पहुंचे। बीते सप्ताह भर से जारी विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के जनजागरूकता कार्यक्रम के ई-रिक्शा को विधायक महोदय जी स्वयं चलाते हुए आज अपने विधानसभा क्षेत्र के हीरापुर व अटारी पहुँचे, यहाँ विधायक महोदय ने क्षेत्रीय जनता से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। विधायक महोदय ने इस कोरोना संकटकाल में हीरापुर और अटारी की जनता से लॉक डाउन के पालन करने औऱ फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की। लॉक डाउन के दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए विधायक महोदय ने उनके तत्काल निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने इस कोरोना महामारी से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था भी की साथ ही जिन्हें दवाई की जरूरत थी उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान विधायक महोदय ने हीरापुर और अटारी की जनता को मास्क भी वितरित किया। विधायक महोदय ने बताया कि इस कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को बताने उनके पास नहीं आ पा रही हैं अतः वे स्वयं अपने क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्रवासियों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने,फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि इस कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था और दवाई की व्यवस्था भी उनके द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा की इस विपरीत परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के सहायता हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *