जशपुरनगर : दूरस्थ अंचल के आदिवासी भाई-बंधुओं के घर तक पहुॅच रही है छत्तीसगढ़ शासन की खाद्यान योजना

जशपुरनगर :जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल आदिवासी बाहुल क्षेत्र के जरुरतमंद ग्रामवासी आदिवासी भाई-बंधुओं तक छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य वितरण प्रणाली घर तक पहुॅच रही हैै। दो माह का एकमुश्त राशन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जशपुर जिले की वार्ड नंबर 35 की अंत्योदय कार्डधारी पंखुरी बाई ने बताया कि उन्हें दो माह का 70 किलो निःशुल्क चावल मिला हैै। दो किलो शक्कर और दो किलो चना भी शासन द्वारा उन्हें दिया गया है। तिलक वार्ड नंबर 4 निवासी जगेश्वर राम ने बताया कि वे प्राथमिकता कार्ड धारी है। उन्हें भी 70 किलो चावल, 2 किलो शक्कर और दो किलो चना दिया गया है। अंबेडकर वार्ड नंबर 7 निवासी एपीएल कार्डधारी शिवानंद सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें भी आज दस रुपये किलो की दर से 35 किलो चावल मिला है। इसी कड़ी में मनोरा विकासखंड के ग्राम डडगांव के मेरीगेरस, बाबूलाल, महेश राम भगत, कमलेश राम ने भी अपना दो माह का एकमुश्त राशन उठाया है।

जगेश्वर राम और पंखुरी बाई ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान शासन ने हमारी जरुरतों को समझा हैै। विपदा की घड़ी में हमें खाद्यान देकर हमें बहुत राहत दी गई है। जशपुर जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा टंगना राम और तिजनी बाई को भी शासन के तरफ से निःशुल्क राशन घर तक पहुॅंचाकर दिया गया है।

जिले के खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम कंवर ने बताया कि जशपुर जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के 430 ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 14 उचित मूल्य के दुकानो के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को खाद्यान वितरण वितरण किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दुकानों में संभावित भीड़ को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस एट होम के तहत हितग्राहियों को राशन घर तक पहुॅंचकर दिया जा रहा है। साथ ही दुकान के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन, की व्यवस्था की गई है। हितग्राहियों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 941 राशन कार्डधारी हितग्राहियों को खाद्यान का वितरण किया जा चुका है। इनमें अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता कार्ड, अन्नपूर्णा कार्ड, निःशक्त कार्ड, एकल निःशुल्क एवं एपीएल कार्डधारि हितग्राहियों को शामिल है। बिना राशन कार्ड एवं अन्य जरुरतमंद लोगो के लिए ग्रामपंचायत में 2 क्ंिवटल चावल स्टाक में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *