लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना प्रभावित जनपदों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह से सील किया जाए। इन क्षेत्रों में आवागमन को पूरी शक्ति से प्रतिबंधित किया जाए। सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में केवल मेडिकल, सैनिटाइजेशन टीम और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों को ही आवागमन की अनुमति दी जाए। इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई को स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और पुलिस द्वारा लागू कराया जाए.
मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर कोरोनावायरस कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य को राहत सहित सभी आवश्यक सामग्री व सुविधाएं सुलभ कराने के लिए गठित 11 कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य में आरोग्य सेतु ऐप के डाउनलोड की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व उपचार आदि के संबंध में एक विकसित किया जाए कोविड-19 के संबंध में संवेदनशील क्रियाकलापों से जुड़े कर्मियों हेतु किट व एन95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएं।