सेक्टर 2 मैदान से बीएसएनएल सेक्टर 1 होते हुए भिलाई विद्यालय तक दौड़े 300 युवा
पुलिस, आर्मी आदि भर्ती की तैयारी में जुटे है युवा
भिलाई। भिलाई के युवा महापौर व विधायक श्री देवेंद्र यादव ने गुरूवार की सुबह करीब 300 युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए दौड़ लगाई। सबसे आगे महापौर श्री यादव और उनके पीछे युवाओं और बच्चों की फौज। युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने, उन्हेे प्रेरित करने के लिए महापौर श्री यादव ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई। महापौर श्री यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य आसान नहीं है, लेकिन असंभव भी नहीं है। हम अपने लक्ष्य को अपनी जीतोड़ मेहनत से पा सकते है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन हमें कभी हार नहीं मानना है। मैं आज आप सब के आगे दौड़ रहा हूं, लेकिन कल आप आगे हाेंगे।
यह अवसर था प्रशिक्षण का। गौरतलब है कि पुलिस, सैनिक आदि भर्ती के लिए भिलाई के युवा रोज सुबह तैयारी करते हैं। भूतपूर्व सैनिक हरभजन सिंह ऐसे युवाओं को अपने अनुभव बांट रहे हैं और युवाओं को फिजिकल परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। ऐसे में इन युवाओं का आत्मविश्वासन बढ़ाने के लिए महापौर श्री यादव ने युवाओं के साथ दौड़ने के साथ ही अन्य जरूरी व्यायाम किए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते वह युवाओं के साथ है। वे खुद उनके साथ व्यायाम करेंगे और खुद भी उनसे सीखेंगे। दौड़ की शुरूआत सेक्टर 2 मैदान से की गई। यहां से बीएसएनएल सेक्टर 1 मैदान होते हुए भिलाई विद्यालय तक दौड़ लगाई गई। इस अवसर पर ख्वाजा अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेल प्रकोष्ठ, शंभू सोनी जूड़ो संघ सचिव छ.ग. रमाकांत, राजेंद्र सिंग क्रिकेट कोच सहित 300 से अधिक युवा इस दौड़ में शामिल हुए।