विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ “राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020”

रायपुर 19 नवंबर 2020 : आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मिशन संचालक, यूनिसेफ स्टेट हेड जॉब जकारिया समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसके उपरांत विगत वर्ष में जिले, विकासखण्ड, ग्राम-पंचायतों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय मंत्री श्री टी इस सिंहदेव जी को बताया गया कि पिछले समय में स्वच्छता के प्रथम चरण अंतर्गत 33 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखकर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण को बढ़ावा दिया गया है। स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में 685 सेनिग्रेशन शेड का निर्माण, 4 आर (रियूज़, रिड्यूस, रि-साईकिल, रिफ्यूज़), 147 बायोगैस संयंत्र एवं 8482 स्वच्छाग्राही समूहों को प्रशिक्षण जैसे कार्य संपन्न हुए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायत श्री टी एस सिंहदेव ने इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता के लिये कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों को समर्पित है। इस स्वच्छता अभियान में सभी लोगों ने बेहतर कार्य किया है और आज 18 विषयों में तुलनात्मक रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को व्यक्तिगत व संस्थागत श्रेणी में ₹4 करोड़ 35 लाख के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।

इन ग्राम-पंचायतों एवं जिलों को मिले पुरस्कार, ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए की चर्चा

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सभी विजेताओं के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें स्वच्छता की दिशा में आगे कार्य करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही पुरस्कार की राशि को सही दिशा में प्रयोग करने के प्रश्न के साथ नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने जन-जागरूकता और स्वच्छताकर्मीयों के समग्र प्रयासों से अर्जित इस सफलता की सराहना की एवं सभी को आगे बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लेना का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *