बीजापुर ,कोरोना वायरस महामारी के चलते लाॅकडाउन की इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजाम ने अन्य राज्यों व जिले में फंसे हुए श्रमिकों को लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिसके लिए बीजापुर जिले में 10 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए है। जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों में लभगभ 2211 श्रमिकों को रखा गया है। जिसमें अन्य जिलों के साथ साथ अन्य राज्यों के श्रमिकों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। क्वारेटाईन सेंटरों में श्रमिकों को खाने पीने व अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस महामारी के चलते बहुत से श्रमिक अन्य राज्यों व जिलों में फंसे हुए है
ए उनके लाने की व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन पर जिला कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजान द्वारा जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों से श्रमिको ंको बसों के माध्यम से अन्य राज्य व जिलों तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। अब तक बीजापुर जिला से लभगभ 02 हजार 112 श्रमिकों को बसों के माध्यम से रवानगी कर दी गई है। जिसमें से ज्यादातार झारंखडए उड़ीसाए बिहार एवं अन्य जिलों के श्रमिक मौजूद थे।
बीजापुर जिले में स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी व कलेक्टर श्री केण्डीण् कुंजाम के अथक प्रयासों से फंसे हुए लोगो को सुविधा मिलने लगी है। समय समय पर विधायक श्री मण्डावी व कलेक्टर श्री कुंजाम ने जिले के क्वारेटाईन सेंटरों में निरीक्षण कर श्रमिकों की परेशानियों से रूबरू हुए। कवारेटाईन सेंटरों में पानीए बिजलीए शौचालय के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध की गई है। जिले के बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों व अन्य लोगांे का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वस्थ परीक्षण कर स्क्रीनिंग किया जा रहा है। क्वारेटाईन सेंटरों मंे भी स्वास्थ सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीजापुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान लोगों को राहत दिलाने की कार्य कर रही है। जिले में श्रमिकों की जानकारी वण्वयवस्था श्रम निरीक्षक श्री सोपान कारेवार द्वारा की जा रही है।