रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में आज कोटनो का वितरण किया गया। विशाल कुकरेजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहे में कोटने रखे गए साथ ही साथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बेजुबान पशुओं की सेवा करने का प्रण लेते हुए अपने – अपने घरों के बाहर कोटने को रखा।विशाल कुकरेजा ने बताया कि युवा ब्रिगेड गौ माता एवं बेजुबान पशुओं की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है।विशाल कुकरेजा ने सभी से निवेदन किया है कि जिन्हें भी गौ माता एवं बेजुबान पशुओं की सेवा करनी हो वो संस्था कार्यालय आकर कोटना निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।कोटने वितरण में ब्रिगेड के जगदीश सोनी,अमित नागदेव,सागर कुकरेजा,विजय राजपाल,विनय तीर्थाणी, यश नागवानी उपस्थित थे।
नोट – लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया गया।सभी कार्यकर्ताओं ने मास्क पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।