पटना : कोरोना के संकट काल में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिको को उनके गृह राज्य लाने का काम जोरो से चल रहा है. सरकार के आदेश के बाद भारतीय रेल इस काम में अहम् भूमिका निभा रही है. भारतीय रेल पूरी मुस्तैदी के साथ सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से कोरोना जाँच के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचा रही है. ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार में. बिहार के 50 हजार के करीब मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची. इन ट्रेनों में दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशो से श्रमिक बिहार पहंचे है.
बिहार के परिवहन सचिव ने दूसरे राज्यों से आये प्रवासियों के लिए 3500 बसों की व्यवस्था की गयी थी. इसके माध्यम से जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. कोटा से करीब 17, 622 छात्र- छात्राओं की सकुशल घर वापसी हुई है. इन सभी छात्र छात्राओं को 21 दिनों के लिए होम क्वारेंटिन में रखा गया है.