,
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने विधानसभा के हर वार्ड में मास्क वितरण का उठाया बीड़ा
विधायक आज सुबह स्वयं रविशंकर विश्विद्यालय,साइंस कॉलेज परिसर में जाकर कुलपति डॉ.केसरी लाल वर्मा,रजिस्ट्राल डॉ.गिरिशकान्त पांडेय एवं इसके साथ ही भजन सम्राट दिलीप षाड़ंगी,ब्राह्मण समाज के अनिल तिवारी,रेलवे चीफ ऑफिसर इंचार्ज राजेश खरे के साथ विधानसभा के वार्ड के जनता को अपने हाथों से किये मास्क वितरण
आम जनता से अपील कर बताई गई मास्क की अनिवार्यता
पश्चिम विधानसभा के समस्त वालेंटियर,पार्षद,वार्ड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भी हर घर मे कर रहे मास्क वितरण-विकास उपाध्याय
रायपुर/14 मई 2020 आज कोरोना नामक वायरस ने एक महामारी का रूप लिया इस बीमारी से बचने हर संभव प्रयास किया जा रहा है लोगो को मास्क की अनिवार्यता बताकर उन्हें संजग किया जा रहा है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज स्वयं रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर,साइंस कॉलेज परिसर में जाकर कुलपति केशरी लाल वर्मा,रजिस्ट्राल डॉ.गिरिशकान्त पांडेय एवं वार्ड की जनता को अपने हाथों से मास्क वितरण किये विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ,छत्तीसगढ़ सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिये है उससे हर कोई प्रभावित हैं कोरोना से सबसे बेहतर लडाई लड रहा हैं छत्तीसगढ़ जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण नही है ये मुख्यमंत्री जी ही कि सोच थी कि अपने प्रदेश को अपनी जनता को किस तरह कोरोना नामक बीमारी से बचाये उनकी दुरग्रामी सोच के कारण ही आज छत्तीसगढ़ सुरक्षित है।आज पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय सुबह से अपने विधानसभा के वार्ड में जाकर कुलपति,रजिस्ट्राल एवं इसके साथ ही भजन सम्राट दिलीप षाड़ंगी, ब्राह्मण समाज के अनिल तिवारी,रेलवे चीफ ऑफिसर इंचार्ज राजेश खरे के अलावा वार्ड की जनता को अपने हाथों से मास्क वितरण किये मास्क वितरण करते हुए लोगो को जागरूक कर मास्क की अनिवार्यता बताई गई विधायक ने बताया कि हर घर मे मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है एक घर मे चार मास्क दिए जा रहे है ये मास्क खादी के जिसे अच्छी तरह धोकर पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा हमारे कोरोना वालेंटियर,पार्षद,वार्ड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ द्वारा प्रार्यक वार्ड में एवं हर घरों में मास्क वितरण कर मास्क की अनिवार्यता के बारे में बताया जा रहा लोगो से अपील की जा रही है की अगर घर से निकलना जरूरी है तो वे मास्क लगा कर ही निकले।