मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निःशुल्क मास्क वितरण का किया शुभारंभ


रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 60 हजार घरों में होगा मास्क वितरण 


 रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 60 हजार घरों में मास्क वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने विधायक श्री विकास उपाध्याय की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा कोविड-19 को पराजित करने के लिए हम सभी को बचाव एवं नियंत्रण के हर मोर्चे पर सजगता और सक्रियता बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय भी उपस्थित थे।
        उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहले ही प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क कोरोना से बचाव का प्राथमिक कवच है, जिसके उपयोग द्वारा संक्रमण की संभावना को काफी कम किया जा सकता है। विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बताया कि खादी से बना यह मास्क उच्च गुणवत्तापूर्ण है। यह फिर से उपयोग करने लायक और टिकाऊ भी है। रायपुर पश्चिम विधानसभा के साठ हजार घरों में इसका निःशुल्क वितरण किया जाएगा। वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाएगा तथा लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के अन्य उपायों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *