भोपाल.संजय टाइगर रिजर्व के क्योलारी (ब्यौहारी) में गत 25 अप्रैल को एक महुआ संग्राहक को मारकर आंशिक रूप से खाने वाली दो वयस्क हो रही बाघिन शावकों को रेस्क्यू कर आज बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुँचाया गया। लगभग डेढ़ वर्ष आयु वाली इन बाघिन शावकों को फिलहाल मगघी परिक्षेत्र के बहरेहा में विशेष रूप से तैयार किये गये बाड़ा नम्बर-2 और 3 में छोड़ा गया है। वयस्क होने तक इन्हें बाड़े में रखा जायेगा। इनकी शिकार की प्रवृत्ति को विकसित करने के लिये बाड़े में जीवित चीतल छोड़े जायेंगे। वयस्क होने पर वन्य-प्राणी विशेषज्ञों की राय के बाद इन्हें उपयुक्त रहवास में छोड़ने का निर्णय लिया जायेगा।
मानव-प्राणी द्वन्द रोकने के लिये संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक की अनुशंसा पर इन्हें मुख्य वन्य-जीव अभिरक्षक के निर्देश पर बाँधवगढ़ शिफ्ट किया गया है। दोनों शावकों को आज क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री विन्सेंट रहीम के नेतृत्व में बाँधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने बाड़ों के मुहानों पर पिंजरा खोलकर सावधानीपूर्वक मुक्त किया।