उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा बांधवगढ़ में कार्यरत प्राइवेट जिप्सी चालकों को राहत सामग्री का वितरण किया गया । वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा बांधवगढ़ जिप्सी यूनियन के सदस्य रवि पाठक के द्वारा उक्त राहत सामग्री क्रय की गई तथा गत दिवस ग्राम पंचायत भवन ताला में सरपंच ग्राम पंचायत ताला एवं जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष रतिभान सिंह सेंगर की उपस्थिति में 30 वाहन चालकों को राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
कोरोना जैसी महामारी से निपटने हेतु गरीब वाहन चालकों को क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ की उपस्थिति में वाहन चालकों को राहत सामग्री वितरण किया गया था उसी कड़ी में शेष बचे 30 वाहन चालकों को वन्यजीव प्रेमियों से प्राप्त राहत सामग्री जोकि जिप्सी यूनियन सदस्य रवि पाठक की देखरेख में उक्त सामग्री क्रय की गई तथा बचे हुए 30 वाहन चालकों को पंचायत भवन ताला में राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें 20 किलो चावल 5 किलो आटा 2 किलो अरहर की दाल काबुली चना 1 किलो 2 लीटर रिफाइन आयल 2 किलो पोहा नमक 1 किलो शक्कर 1 किलो का वितरण किया गया गरीब जिप्सी चालकों द्वारा उक्त वन्यजीव प्रेमियों का एवं रवि पाठक का तहे दिल से अभिवादन किया गया।