कोरिया जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने भरतपुर-सोनहत विधानसभा के अंतर्गत व्यपवर्तन योजना तैयार, किसानों को मिलेगी बेहतर सिंचाई सुविधा

कोरिया : खेत में लहलहाती फसल हर किसान का सपना होता है और किसान के इस सपने की नींव बेहतर सिंचाई व्यवस्था पर निर्भर करती है। कोरिया जिले में किसानों की कल्पना को साकार करने के लिए राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा योजना का कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है। उनके निर्देश अनुसार विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ एवं भरतपुर सोनहत विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु व्यपवर्तन योजना पर कार्य किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वी एस साहू ने बताया कि इस योजना के तहत 300 हेक्टेयर खरीफ फसल एवं 150 हेक्टेयर रबी फसल हेतु सिंचाई की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग कुल 450 हेक्टेयर क्षेत्र पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की लागत 916.12 लाख रुपये है और इस पर व्यय भू-अर्जन सहित 932.70 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं। व्यपवर्तन योजना के तहत केनाल रेलवे ट्रेक को पार करना है। इसके लिए रेलवे को 56 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। उनके द्वारा एजेंसी नियुक्त की जा चुकी है। रेलवे का कार्य पूर्ण होने पर वर्ष 2020-21 के खरीफ फसल के लिए सिंचाई दी जाएगी। किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिले में यह अभिनव पहल की जा रही है, जो जिले के किसानों की आर्थिक समृद्धि और जिले के साथ प्रदेश की प्रगति का आधार है।

गौरतलब है कि जिले में वर्तमान में दो मध्यम सिंचाई परियोजनाएं संचालित हैं, जिसकी सिंचाई क्षमता 4521 हेक्टेयर खरीफ एवं 2821 हेक्टेयर रबी फसल है। जिले में कुल 88 जलाशय एवं 06 एनीकट हैं, जिनकी मदद से सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त बनी हुई है। इसके साथ ही वर्ष 2019-20 में जिले में उपलब्ध सिंचाई स्त्रोतों से खरीफ एवं रबी को मिलाकर कुल 30573 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *