बैकुंठपुर, कोरिया,त्योहार प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा वार्ड को आकर्ष एवं सुंदर बनाने के लिए पेड़ों को रंग रोगन कर आकर्षक एवं सुंदर बनाया जा रहा है वहीं वार्ड में सुबह शाम भीड़ बनी रहती है सभी कोई भक्ति भाव से पूजा करने आते हैं एवं डॉ कॉलोनी भी है जिसे देखते हुए जगह जगह सीमेंट की कुर्सी लगाई गई है ताकि कुछ समय बैठकर विश्राम किया जा सके अन्नपूर्णा प्रभाकरसिंह नगर वार्ड कि विकास को लेकर हमेशा एक्टिव रहती है और शहर के गणमान्य लोगों से राय लेकर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं का नगर के हर एक व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को कैसे पहुंचाया जाए इस पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाते हुए मांग करते रहती हैं
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह एवं माननीय विधायक अंबिका सिंह देव जी का बोर्ड बना आकर्षण का केंद्र
हमर पारा
प्रेमाबाग गढ़हेलपारा
वार्डों में घुसते ही विकास चारों तरफ दिखने लगता है महिला ग्रहणी होते हुए भी समय निकालकर समाज सेवा करते हुए महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं जिला स्तरीय कई खेल भी आयोजन करा चुकी हैं वही नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है कि हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं उनकी समस्याओं का समाधान करना एक परिवार से दूसरे परिवार को जोड़ता है और हम समस्त नगरवासी एक परिवार की तरह है नवरात्र के पावन अवसर पर सभी शहर वासियों को मंगलमय की कामना करती हूं मां शेरावाली से और मैं शहर नगर वासियों से अनुरोध करती हूं कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में आप सभी सहयोग करें