कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया
मनरेगा कार्याे का निरीक्षण
सूरजपुर ;राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में प्रभावित मेहनतकश मजदूरों को मनरेगा के तहत तमाम सुरक्षा मानको के पालन करते हुए मजदूरी कार्यो को करनें की अनुमति उपरांत आज सुबह करीब सात बजे कलेक्टर श्री दीपक सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन नें ग्राम पंचायत डुमरिया, पसला एवं भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मसीरा का दौरा कर मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर ने डूमरिया में नवीन तालाब एवं पसला में तालाब गहरीकरण का निरीक्षण करते हुए,तालाब के लिए स्वीकृत राशि तथा मानव दिवस की जानकारी हितग्राही से लेेेकर गांव में ही डबरी में पानी की इनलेट व आउटलेट लोकेषन की जानकारी लेकर कार्यरत मजदूरों के बीच पहुंचकर उन्होंने मुलाकात कर भुगतान राशि,
कोरोना वायरस के संक्रमण व प्रभाव से संबंधित सुरक्षा मानको के प्रति मजदूरों से चर्चा कर गतिविधियों से अवगत हुए। इसके अलावा मजदूरों को कार्यस्थल पर सभी सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा मानकों के प्रति लगातार जागरूकता लाने के लिए रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को दुरुस्त होकर कार्य करने के निर्देष दिया है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी ने मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को नियमित रुप से कार्यो की निगरानी करने हेतु निर्देष दिया है। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत डुमरिया में 230 श्रमिक एवं पसला में 194 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन श्रमिकों सें चर्चा करनें के दौरान कलेक्टर श्री सोनी बताया कि वर्तमान में मजदूरी राशि अब प्रति दिवस 190 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए सभी श्रमिकों को कार्यस्थल पर ही मास्क वितरण कर जागरुक किया तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों में फिजीकल डिस्टेंसिन्ग का विशेष ध्यान रखने के साथ ही मुंह और नाक को मास्क, गमछा से अच्छे से ढंकने और हाथों को कार्य शुरु करने के पूर्व व कार्य करने के बाद बार-बार साबुन से धोने के संबंध मे मजदूरों को बताया एवं व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों में गुणवत्ता की उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपको बताते चलें की जिले के 362 ग्राम पंचायतों में 1465 मनरेगा कार्य संचालित हैं। जिसमें 33392 श्रमिको को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
ब्लॉक प्लांटेशन का निरक्षण के दौरान गर्भवती महिला रोजगार सहायक के कार्यो की सराहना करते हुए खुद का ख्याल रखने की कहीं बातें-आज सुबह निरीक्षण करने के लिए निकले कलेक्टर सहित जिला प्रशासन की टीम के साथ ग्राम पंचायत पसला में स्थित ब्लाक प्लांटेषन का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने रोजगार सहायक श्रीमती उषा राजवाडे द्वारा नर्सरी में कराये जा रहे कार्यो पर सराहना करते हुए, श्रीमती राजवाडे को प्रोत्साहित किया। इस दौरान रोजगार सहायक श्रीमती राजवाडे ने बताया की नर्सरी में रोपण कार्य एक साल हुआ है जिसमें अमरुद, काजू, कटहल, आम, आंवला आदि लगाया गया है। वर्तमान में सभी में फूल लगना शुरु हो गये है। रोजगार सहायक श्रीमती उषा राजवाडे ने बताया कि नर्सरी में फलदार खाने योग्य फल लगाये गयें है जिसमें लगभग 200 लोंगो को रोजगार मिला है, ग्राम पंचायत के सभी लोगो का सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने ग्राम पंचायत पसला के मनरेगा अंतर्गत नर्सरी कार्यों का अवलोकन करते हुए अमरुद, काजू, कटहल, आम, आंवला, इमली व मुनगा पौधरोपण के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने नर्सरी में साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए समुचित रख-रखाव के दिशानिर्देश दिए। नर्सरी के चारो ओर उपयुक्त तरीके से फेंसिंग का कार्य सुनिश्चत करने के भी निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वर्तमान में श्रीमती उषा राजवाडे गर्भवती अवस्था में है कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने श्रीमती उषा के इस साहस एवं समर्पित भाव से किये गये कार्य के लिए बधाई देते हुए सराहना की।