सुनसान सड़कों पर आधी रात निकलती है जिला प्रशासन की रैपिड रिस्पांस टीम

रायपुर । कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के निर्देश जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने पूरी रात रायपुर की सुनसान सड़कों पर जिला प्रशासन की रैपिड रिस्पांस टीम घूम रही है। टीम में मौजूद धरसींवा ब्लाॅक के एसडीओ श्री प्रशांत कुमार साहू के नेतृत्व में 3 वाहनों के साथ गुजरती 9 सदस्यीय यह टीम न केवल भूखे लोगों को भोजन देती है, बल्कि बेसहारा, बेघर लोगों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने का फर्ज पूरा करती है। इस पूरी टीम को निर्देश नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह दे रहे हैं और इनकी हर गतिविधियों में मार्गदर्शन देकर जरूरतमंदों को त्वरित सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं। इस टीम ने घायल, सड़क पर बेघर, भोजन की जरूरत महसूस करने वाले परिवारों तक मदद पहुंचाई है।

लाॅकडाउन की इन परिस्थितियों में किसी भी जरूरतमंद को मुश्किल का सामना न करना पड़े इसके लिए एसडीओ प्रशांत साहू के साथ छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य विवेक कुमार साहू, कीर्ति साहू, रितेश साहू, देवेंद्र सूद, नरेंद्र गिरी गोस्वामी समेत अन्य सदस्य रात-दिन शहर में घूमकर बेघरों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, माॅस्क लगाकर बाहर निकलने, भूखे असहाय व्यक्ति को खान-पान खिलाने, हाॅस्पिटल में ब्लड की मदद जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाओं में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *