देवघर के शिवगंगा में पितृ पक्ष में पितरों को तर्पन

देवघर 08 सितंबर (SHABD): देवघर के शिवगंगा में भी चन्द्र ग्रहण के बाद स्नान करने को लेकर लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच पितृ पक्ष के मद्देनजर देवघर के शिवगंगा में लोग अपने पितरों को तर्पन करते हुए भी नजर आये।