नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने की अभियान की शुरुआत कोरोना के खिलाफ हम सब एक जुट हैं : कौशिक

रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केंद्रीय संगठन की ओर से कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 40 परिवारों से भेंट कार्यक्रम की शुरुआत अपने विधानसभा बिल्हा के ग्राम परसदा के बूथ केन्द्र क्रमांक 196 से किया। इस दौरान उन्होंने परिवारों से प्रधानमंत्री केयर फंड में आर्थिक मदद भेजने का आग्रह किया। उनके निवेदन पर राजकुमार शर्मा, परदेशी कौशिक,संतोष यादव,दिलीप कौशिक व लक्ष्मी कौशिक, शुक्रवार यादव ने 2800सौ रूपये की सहयोग राशि भेट की।साथ ही धन्यवाद पत्र भी दिया। इस दौरान मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस समय देश विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है । हमारी एकजुटता,संयमता और सजगता से ही विजय हासिल करेंगे और निश्चित ही आने वाला समय सुखद होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्रीय संगठन द्वारा तय किए गए अभियान में सोशल डिस्टेंडिग का पालन करते हुए अभियान को सफल बनाने कहा है। उन्होंने कहा कि होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आम लोगों तक भोजन व आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं और सेवा भाव के साथ जुटे हुए हैं। इस समय हमें सोशल डिस्टेंडिग का संवेदनशीलता से पालन करना होगा। उन्होंने ने प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग की अपील की है। इस दौरान नरेश कौशिक,ज्ञान कौशिक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *