कोरोना के विरुद्ध जंग में स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मी व अन्य साथियों की सेवा भावना को किया नमन
रायपुर, / विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने प्रदेश वासियों से कोरोना मुक्त भारत का संकल्प लेने की अपील की और इस जंग में कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी को एकजुट होकर सहयोग करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के विरुद्ध जंग में हम सब की ढाल बनकर खड़े हुए डॉक्टर-नर्स, सफाईकर्मी और पुलिस सहित अन्य साथियों की सेवा भावना को नमन किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश और विश्व परिवार के लिए यह जरूरी है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज और इसके हर व्यक्ति को जागरूक होने और आगे आने की जरूरत है। इसके लिए सभी को संयम के साथ लॉकडाउन सहित आवश्यक सावधानियों का पालन करना जरूरी है। मंत्री श्री पटेल ने विश्व स्वस्थ्य दिवस के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।