घर बैठे https://rebrand.ly/z9k75qp लिंक या क्यूआर कोड स्कैन कर सेवा प्रदाता ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
रायपुर। जिला प्रशासन द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम रायपुर के सहयोग से अति आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए बनाए गए “सी.जी. कोविड-19 ई-पास” एंड्रॉयड एप्प से रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति सरलता से मिलनी प्रारंभ हो गई है। इस एप्प के माध्यम से 22 प्रकार की आवश्यक सेवाओं में लगे सेवा प्रदाताओं को यह सुविधा मिल रही है।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि इस महत्वपूर्ण एप्प के जरिए अति आवश्यक सेवा में लगे व्यावसायियों, सेवकों को विगत 3 अप्रैल से यह सुविधा प्राप्त हो रही है। इसकी अनुमति की पूरी प्रक्रिया सरल है और इसके लिए https://rebrand.ly/z9k75qp लिंक पर जाकर कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड किया जा सकता है। इस लिंक या क्यूआर कोड को स्कैन कर सेवा प्रदाता अपना ऑनलाइन फॉर्म पुलिस विभाग के अनुमति के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं वाहन का नंबर दर्ज कराना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को अपना फोटो व पहचान पत्र व सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म को ऑनलाइन पुलिस विभाग को प्रेषित किए जाने की व्यवस्था भी इस एप्प में है। अनुमति उपरांत आवेदन रायपुर के किसी भी क्षेत्र तथा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आ-जा सकेंगे। यह ई-पास बैंक कर्मियों, दूध, फल, दवा, अनाज की दुकानों, पेट्रोल पंप जैसी 22 सेवाओं के लिए उपयोगी है। ऐसे सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि अनिवार्य सेवाओं के लिए आने-जाने के लिए इस ई-पास के माध्यम से दी जा रही सुविधा का लाभ उठाएं।