उमरिया ,इस समय लॉक डाउन में लोग अपने घर में बंद है हर ओर सन्नाटा छाया हुआ है जहां एक ओर बुजुर्ग धार्मिक सीरियल देखकर समय व्यतीत कर रहे है वही बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से डिजिटल इंडिया का सन्देश दे रहे है|
स्टूडेंट्स की पढ़ाई बीच में बंद न हो और उनके पढ़ने की लिंक बीच में नही टूटे इसलिए आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संचालित यूसीमास उमरिया के विद्यार्थी वर्क फ्रॉम होम की तरह स्टडी फ्रॉम होम कर रहे है| इसके लिए बकायदा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है| आईपीएस के सभी फैकल्टी मेम्बेर्स घर से स्टूडेंट्स को कोर्स ऑनलाइन करा रहे है|
आईपीएस के डायरेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि कोरोना वायरस की विश्व्व्यापी महामारी को देखते हुए आईपीएस स्कूल ने काफी पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी| कोरोना वायरस के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए नुकसान ना हो इसके लिए सॉफ्टवेयर की मदद से प्रतिदिन सभी बच्चों को उनके टर्म या क्लास के अनुसार अलग अलग पीरियड की ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है| इसके साथ ही कोर्स इंस्ट्रक्टर के द्वारा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन असाइनमेंट दिए जा रहे है, किसी टॉपिक में स्टूडेंट्स को दिक्कत आने पर फैकल्टी द्वारा उन्हें ऑनलाइन सवाल – जवाब और वन टू वन के जरिये समझाया भी जा रहा है| इस तरह आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लास मुहैया कराए गए कंटेंट की मदद से स्टूडेंट्स अपनी स्टडी जारी रखे हुए है|