लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम राहत कार्यों के बैकबोन होता है. इसके दृष्टिगत सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जनपदों के कंट्रोल रूम में एक जिम्मेदार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर चौबीसों घंटे इसका संचालन सुनिश्चित कराएं. कंट्रोल रूम के माध्यम से त्वरित गति से राहत कार्यक्रम संचालित कराया जाए. आमजन तक क्वॉरेंटाइन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 के कोविड-19 अस्पतालों की जानकारी तथा जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कंट्रोल रूम का बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाल बहादुर शास्त्री भवन में उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित आपदा नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.