रायपुर । रायपुर में अब कोरोना वायरस का कहर कुछ कम हो गया है लेकिन बीते दिनों हुए लॉकडाउन से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासतौर पर गरीब और मजदूर वर्ग के लोग जो रोज कमा कर खाने वाले लोग हैं। ऐसे लोगों को सरकार मदद तो कर रही है लेकिन इसमें अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही कोई दूसरी चीज, जो बाहर से आए हैं तथा यहां पर रह कर अपना जीवन गुजार रहे हैं । ऐसे लोगों को मदद कर रहा है चरामेति फाउंडेशन
चरामेति फाउंडेशन द्वारा भोजन पैकेट वितरित करने का सिलसिला जो 23 तारीख से प्रारंभ किया गया था लगातार पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा।
श्रीमती रेखा शर्मा, सुधीर शर्मा, विश्वजीत शर्मा, प्रेम प्रकाश साहू,चंद्र नारायण निर्मलकर, प्रशांत महतो, दुर्गेश साहू, शुभम् सोनी, राज किशोर, शुभम् मिश्रा आदि के सहयोग से संचालित भोज सेवा के करीब 1800 पैकेट बिलासपुर, कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों के अतिरिक्त रायपुर के हिरापुर, धनेली, बीरगांव, भनपुरी, फाफाडीह, अग्रसेन चौक, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, बंधवा पारा, धोबी पारा, मठपुरैना, भाठागांव, संतोषी नगर, कचना, रवी नगर, टेकारी, सरोना, रावतपुरा BSUP कालोनी, लभांडी आदि एरिया में वितरित किये गये।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि भोजन पैकेट वितरण के अतिरिक्त कुशालपुर चौक, खो खो पारा, लाखे नगर, अमीनपारा, तात्यापारा, आजाद चौक,आदि स्थानों पर जरूरी सेवा में संलग्न पुलिस, चिकित्सा एवं विद्युत कर्मियों को चरामेति द्वारा घुम घुम कर चाय एवं बिस्कुट उपलब्ध करवाया जा रहा है।