राज्य उत्सव मेले में लगा स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल विभाग ने मेला क्षेत्र को धूम्रपान निषेध क्षेत्र किया घोषित जगह जगह बैनर लगाकर किया जा रहा जागरूक


रायपुर 28 अक्टूबर 2021, राज्य उत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । साथ ही आने वाले लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान और कोविड-19 के संक्रमण काल में सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने मेला स्थल को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित भी किया है । जिसके लिए बैनर-पोस्टर लगा कर प्रचार प्रसार कर लोगों समझाइश भी दी जा रही है।
स्टॉल का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया, “ आज राज्य उत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधिवत शुभारंभ किया गया । विभाग के स्टॉल में ब्लड जांच, नेत्र जांच, कुष्ठ की जांच, कोविड-19 की जांच, एवं कोविड-19 टीकाकरण किया भी किया जा रहा है । साथ ही स्टॉल में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं । स्टॉल में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में भी बताया जा रहा है | उन्होंने कहा, स्टॉल में हमर लैब के माध्यम से खून जांच की व्यवस्था की गई है जिसमें क्लीनिक हेमेटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, लिपिड प्रोफाइल, ट्यूमर, हार्मोन टेस्ट, इम्यूनोलॉजी की जांच की जा रही है। विभाग ने राज्य उत्सव मेला क्षेत्र को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया है । धूम्रपान निषेध क्षेत्र होने के कारण धूम्रपान करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।“

जिला नोडल अधिकारी गैर संचारी रोग डॉ.सृष्टि यदु ने बताया, ‘’ स्टॉल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी लगाकर दी जा रही है। जिसमें विशेष रूप से खेल और गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम और नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, उच्च रक्तचाप, शुगर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी बताया जा रहा है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहने के खेल भी खिलाए जा रहे हैं । जिसमें स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी और प्रोजेक्टर के माध्यम प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *