पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक 1.28 करोड़ टीके लगाए गए
रायपुर. 7 अगस्त 2021. प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक (6 अगस्त तक) कुल एक करोड़ 28 लाख 25 हजार 432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ दो लाख 72 हजार 054 पहली डोज के रूप में और 25 लाख 53 हजार 378 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं।
प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 462 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 386 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 51 हजार 984 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 43 लाख 93 हजार 222 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 46 हजार 229 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 32 हजार 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 12 हजार 920 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के दो लाख 62 हजार 120 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।