संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में लगा रहे हैं पौधा
परिजनों की उपस्थिति में फलदार-छायादार वृक्षों का लगाया जा रहा पौधा,विधायक द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की आम जन कर रहे हैं सराहना
रायपुर , रायपुर पश्चिम विधानसभा के हीरापुर,अटारी और जरवाय क्षेत्र में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने “हरितांजली” कार्यक्रम के तहत पौधा रोपित किया। कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक महोदय के नेतृत्व में अब तक सैकड़ो पौधे लगाए जा चुके हैं तथा यह सिलसिला अनवरत जारी हैं। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा दिवंगत सदस्यों के परिजनों के हाथों से पौधा लगवाकर उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं को दी जा रही हैं। विधायक महोदय ने “हरितांजली” कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर पश्चिम से कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,परिजनों की उपस्थिति में फलदार-छायादार वृक्षों का पौधा लगाकर हम दिवंगतों को अपनी स्मृति में संजोकर रखने का प्रयास कर रहे है साथ ही इस “हरितांजली” कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। आज के इस “हरितांजली” कार्यक्रम में स्व. घनश्याम साहू,स्व. रोशन यादव,स्व. रोशन साहू,स्व. हरिराम साहू,स्व. युवराज गुप्ता,स्व. खेमसिंह ठाकुर,स्व. हेमलता साहू,स्व. सेतराम साहू,स्व. कमला बाई साहू,स्व. टोप कुमार साहू,स्व. रविकांत यादव,स्व. डी. एल. धुर्वे,स्व. जितेंद्र प्रताप सिंह,स्व. गोपाल देवनाथ जी,स्व. गोपीकिशन जी राठी,स्व. शन्तिदेवी राठी,स्व. गगनदीप सिंह बाजवा,स्व. हरजीत सिंह,स्व. गुरुविंदर सिंह,स्व. मिनेन्द्र कुमार सेन,स्व. मंगतू राम यादव,स्व. धन्नू राम यादव,स्व. मालती चंदेल,स्व. प्रेमलाल निषाद,स्व. विष्णु प्रसाद चंद्राकर,स्व. बिहावन चंद्राकर जी की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धांजलि दी गई ।