रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमनाल कौशिक ने वैक्सीनेशन की धीमी रफ़्तार पर प्रदेश को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन को लेकर अब भी अपने ओछे राजनीतिक नज़रिए से बाज नहीं आ रही है और इससे प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के प्रयासों का अपेक्षित सकारात्मक परिणाम मिलने में विलंब के अंदेशे से इंकार नहीं किया जा सकता।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि 21 जून को जहाँ देशभर में एक दिन में 81 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का टीका लगाए जाने का रिकॉर्ड बना और मध्यप्रदेश में इसी एक दिन में 16 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है तब इसकी तुलना में छत्तीसगढ़ में महज़ 83 हज़ार लोगों को ही टीका लगाया जाना यह आशंका घनीभूत करता है कि प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन जैसे महती अभियान को विफल करके कांग्रेस के टूल-किट एजेंडे के मुताबिक़ काम करने पर आमादा है। श्री कौशिक ने कहा कि पहले यह प्रदेश सरकार वैक्सीन नहीं होने का रोना रोकर केंद्र सरकार पर अपनी विफलताओं का ठीकरा फोड़ने में लगी थी और बड़ी-बड़ी डींगें हाँक रही थी कि वैक्सीन मुहैया हो जाए तो प्रदेश सरकार एक दिन में साढ़े तीन लाख लोगों को टीका लगा देगी। अब जबकि वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है तो फिर तेज़ी से वैक्सीनेशन करने में प्रदेश सरकार के हाथ-पाँव क्यों फूल रहे हैं?
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार ने सबसे ज़्यादा झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का अपना गंदा राजनीतिक खेल खेलने का काम किया है और अब वह धीमी रफ़्तार से वैक्सीनेशन करके कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों को पलीता लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस और सरकार पर कटाक्ष करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि हर बात में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की मिसाल देने वाली कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार अब मप्र की मिसाल देने के वक़्त चुप्पी क्यों साधे बैठी है? प्रदेश सरकार इधर-उधर की बातें और बहानेबाजी करने की अपनी प्रवृत्ति से बाज आकर अब तो ईमानदारी से काम करे और जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ न करे।