रायपुर। दिनांक 14/06/2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने व्यक्तिगत राय के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती दाढ़ी को देश में भाजपा की घटती साख निरूपित करते हुए कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के पूर्व से ही वहां की जनता को नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर की नकल करते हुए भावनात्मक दोहन के लिए मोदी जी ने दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया था जो बंगाल में भाजपा चुनाव के परिणामों ने भाजपा के लिए अशुभ सिद्ध कर दिया है। बढ़ती दाढ़ी पेट्रोल, डीजल व गैस तथा रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की ओर भी संकेत दे रही है। इसको भी आम चर्चा में देशवासी नरेन्द्र मादी की बढ़ती दाढ़ी को ही कारण बता रहे हैं।
रिजवी ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि वह पुराने लुक में ज्यादा प्रभावी दिखाई देते थे तथा स्मार्ट भी लगते थे। बढ़ी दाढ़ी तथा बदले हालात में नरेन्द्र मोदी कुछ बुझे-बुझे से नजर आ रहे हैं। बंगाल की तरह इसका असर आसन्न उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी नजर आने की पूर्ण आशंका परिलक्षित हो रही है। पुराने लुक में आने से आमचर्चा है कि देश में हर क्षेत्र में बढ़ती मंहगाई से भी निजात देशवासियों को मिल सकती है जो भाजपा के अंधकारमय भविष्य के लिए कुछ रोशनी प्रदान कर सकती है। इस फार्मूले को आजमाकर देखे नरेन्द्र मोदी जी तो शायद भाजपा की गिरती साख को कुछ संबल मिल सके और बढ़ती दाढ़ी को शुभ-अशुभ का भ्रम भी जनता के दिलो दिमाग से दूर हो जाऐगा। हो सकता है कि मोदी जी को सन् 2024 के आमचुनाव में पराजय का पूर्वाभास हो चुका है तथा वह सन्यास लेने का मन बना रहे हैं।