अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी सिलसिले में मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी एवं एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ कर्ण उके द्वारा भी दिशा निर्देश दिया गया था।
उक्त आदेश के परिपालन में थाना झगराखाण्ड स्टाफ द्वारा
लगातार अवैध शराब के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 04.06.2021 को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लड़के मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश तरफ से लेकर आने वाले है। सूचना पर थाना प्रभारी उप निरी सुनील सिंह द्वारा तत्काल स्टाफ़ को नाकाबंदी कर उन्हे पकड़ने हेतु लगाया गया। रात करीब 1 बजे दो लोगो को पल्सर मोटर सायकल में बीच में दो बड़े झोला में कुछ लोड कर झगराखाण्ड से मनेन्द्रगढ की ओर जाते देखा गया। रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगे जिन्हे पीछा कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर नाम नरेश कश्यप निवासी शांतिनगर, चौघड़ा मनेन्द्रगढ का होना बताया जिसके साथ एक अन्य नाबालिक लड़का था उनके द्वारा मोटर सायकल के बीच में रखे दो बडे साईज के कपड़े का थैला चेक किया गया तो 82 पाव अंग्रेजी शराब गोवा, 21 बॉटल किंगफिसर बियर, 2 बॉटल रॉयल स्टेज, 11 नग केन बियर बरामद हुआ। आरोपी नरेश कश्यप उर्फ बबलू आ. होलू राम कश्यप उम्र 26 वर्ष सा. शांतिनगर चौघड़ा मनेन्द्रगढ एवं नाबालिक लड़के के कब्जे से उक्त अंग्रेजी शराब बियर कुल 35.410 लीटर कीमती 15320 रूपये का एवं शराब परिवहन करने में उपयोग किया वाहन मोटर सायकल बजाज पल्सर बिना नंबर कीमती 60000 रूपये का बरामद कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 34 भादवि अंतर्गत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी एवं विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी0 सुनील सिंह, प्र0आर0 जेण्डर तिर्की, रवि शर्मा , आरक्षक, पुरुषोत्तम राय, गणेश सिंह, नवीन कुमार, राजेन्द्र केवट, ललित यादव, मुरारी सिंह, प्रेमलाल साहू आदि की सराहनीय भूमिका रही।