रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी ने आज मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ‘सेवा ही संगठन’ का संकल्प लेकर रायपुर शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंदो को मास्क, सैनिटाइजर, सुखा राशन ,छाता व गमछा वितरित किया।
आज सुबह से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल , राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, व रायपुर में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी ,मंडल के पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना पीड़ित परिवार की सुध ली। व जिस परिवार मे कोरोना में कमाऊ सदस्य को छीन लिया है व जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना से दिवंगत हो गए हैं । उनकी जानकारियां एकत्र की ताकि उनकी मदद की जा सके।
सुंदर नगर, राजेन्द्र नगर में जनता के बीच पहुचे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में जो पैसे भेज रहा है वह राज्य सरकार नीचे तक नहीं पहुंचा पा रहा है। मोदी जी ने उज्ज्वाला सिलेंडर, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ कार्य किए। परंतु आज छत्तीसगढ़ में हजारों मकान राज्य सरकार के पैसे ना देने करण अधूरे हैं। केंद्र सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए तो वैक्सीन भेज रही है परंतु 18 से 44 साल के युवाओं के लिए राज्य सरकार वैक्सीन खरीद नहीं पा रही है।
पूर्व मंत्री को भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने आज सरदार वल्लभ भाई वार्ड, संत रामदास वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर भाप मशीन, मास्क आदि वितरण किया। उन्होंने कहा कि जनता कि जागरूकता से कोरोना के विरुद्ध विजय निश्चय है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हम मोदी जी के सात साल पूरे होने के अवसर पर ना तो आतिशबाजी कर रहे है, ना ढोल ताशे बजा है बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफ को महसूस करते हुए सुखा राशन ,दवाइयां आदि वितरित कर रहे । उन्होंने कहा कि भाजपा एक सामाजिक ,राजनीतिक संगठन है। हमारे लिए सेवा राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ना केवल आज बल्कि पूरे कोरोना काल में जनता के लिए सेवा कार्य किये है।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आज विभिन्न वार्ड में आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम में छगन मुदडा , केदारनाथ गुप्ता जी, संजय श्रीवास्तव सचीदानंद उपासने, नरेशचंद गुप्ता, प्रफुल्ल विश्वकर्मा , श्रीमति मीनल चौबे जी, अशोक पांडे , अ̢जय शुक्ला ,रमेश सिंह ठाकुर , नंदकुमार साहू ,सत्यम दुआ , बजरंग खंडेलवाल , श्यामा चक्रवर्ती , आशु चंद्रवंशी, सुनील चौधरी, अमरजीत छबडा जी, खेम कुमार सेन , गोपी साहू , हरीश ठाकुर ,सावित्री जगत, अकबर अली , मुरली शर्मा ,अनुराग अग्रवाल, रमेश मिरघानी, राजेश पाण्डेय, जितेंद्र गोलछा ,दीना डोंगरे ,ज्ञानचंद चौधरी , राजकुमार राठी , राजीव चक्रवर्ती, श्रीमती वंदना राठौर , गोरेलाल नायक,
श्रीमती अर्चना शुक्ला, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा,
सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर , प्रीतम ठाकुर, बी.श्रीनिवास राव, होरीलाल देवांगन,जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू,रविन्द्र सिंह ठाकुर, मृत्युंजय दुबे सरिता वर्मा मनोज वर्मा उपस्थित थे।