मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम, होम आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉल पर की चर्चा, पूछा कुशलक्षेम

भोपाल : आपकी तबीयत कैसी है ठीक होने के बाद क्या आप कोरोना वॉलेंटियर बनेंगे और कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने में हमारी मदद करेंगे। आपको भोपाल स्मार्ट सिटी के कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से कॉल आते हैं। दिन में कितनी बार आपको कमाण्ड सेन्टर से फोन आता है।

यह सवाल शुक्रवार को भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने होम आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से किए और उनकी स्वास्थ्य संबंधी कुशलक्षेम ली। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त श्री के. व्ही. एस. चौधरी एवं भोपाल स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आदित्य सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में शाम को अलग-अलग मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मरीजों को प्राणायाम व योग करने की सलाह भी दी।

मरीजों ने वीडियो कॉल में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि वे स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ऑनलाईन योग का प्रशिक्षण नियमित रूप से ले रहे हैं। वे कोरोना वॉलेंटियर बनने को भी तैयार हैं। होम आइसोलेट मरीजों ने कहा कि इस संक्रमण के दौर में जब कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से बार-बार कॉल आता है, तो सुखद एहसास होता है कि कोई हमारी चिंता करने वाला भी है। इसके लिए हम सरकार और स्मार्ट सिटी का आभार व्यक्त करते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी के कमाण्ड एण्ड कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह भी दी। इसके बाद श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आयोजित बैठक में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *