रायपुर राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने कोरोना से बचने के लिए बच्चों एवं महिलाओं को बांटे मास्क एवं सैनिटाइजर एवं लोगो को कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक ।विशाल कुकरेजा ने बताया कि डब्लूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है।इसीलिए सभी नागरिकों को जरूरी है की एहतियात बरतें।विशाल कुकरेजा ने बच्चो से कहा कि कुछ भी
खाने से पहले हाथ साबून से अच्छी तरह धो लें।खाँसने और छीकने पर कपड़े से नाक और मुँह को ढके और ज्यादा भीड़ वाली जगह पर न जाएं। वहीं दूसरी ओर युवा ब्रिगेड ने बैठक कर कोरोना के चलते चेट्रीचंड्र महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। मास्क वितरण में ब्रिगेड के शंकरलाल वरन्दानी,प्रशांत गावरी, सुमीत जसवानी,सागर कुकरेजा,महेश भमभानी,पीयूष लालवानी,प्रेम मेघजानी, अमित नागदेव,अमित मंगलानी,यश नागवानी,पुष्कर बजाज,मनीष सचदेव,अंश नागवानी, वरुण हबलानी,प्रतीक सचदेव,रितिक जयसिंघानी,जय राजपाल,दीपक जादवानी,विजय राजपाल,विनय तीर्थाणी आदि उपस्थित थे।