भोपाल : बीते दिनों कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में निर्वाचित कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. जिसे देखते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को आज फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को आज बहुमत साबित करने को कहा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के बीच बहुमत के दावे के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के एक सौ छह विधायकों ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से उनके आवास पर भेंट की और तुरंत शक्तिपरिक्षण की मांग की।
बतादें सोमवार को बीजेपी के 106 विधायक गुड़गांव से भोपाल पहुंचे। राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था लेकिन हंगामे के कारण कोरोना वायरस के प्रकोप का हवाला देकर सदन 26 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। शिवराज सिंह चौाहान ने इस घटनाक्रम के बाद सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी। आज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।