रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “संभव है” के तहत थाना धरसीवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा में दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर गांजा बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव के नेतृत्व मंे रायपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान ‘‘संभव है‘‘ के तहत दिनांक 25.11.2020 को पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में घुम – घुम कर इण्डेन गैस गोदाम सिलतरा के आसपास गांजा बिक्री कर रहे है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर दोनों व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम संजय धीवर एवं ओमप्रकाश साहू होना बताया। टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलो ग्राम गांजा, नगदी रकम 32,640 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक 04 एम वाय 2160 को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 533/2020 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान ‘‘संभव है‘‘ लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
- संजय धीवर पिता रामकृष्ण धीवर उम्र 37 वर्ष निवासी सूर्यनगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।
- ओमप्रकाश साहू पिता नरेंद्र साहू उम्र 28 वर्ष निवासी कबीरनगर रायपुर।