रायपुर 10 नवंबर 2020। राजधानी में छत्तीसगढ़ तर्कशील परिषद, DMA INDIA, दलित मुक्ति मोर्चा, क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच व भीम आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में महामना रावण और राजा बलि का पूजन दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम राजधानी के डाँ आम्बेडकर सामुदायिक भवन (बुद्ध विहार) राजेन्द्र नगर (रायपुर) में 13 नवम्बर 2020 (शुक्रवार) को समय शाम 4 से बजे से संगोष्ठी योजित किया जाएगा। रावण एक ब्रह्मज्ञानी, कुशल राजनीतिज्ञ और बहु विधाओं का भी जानकार थे। श्री दानवीर राजा बलि असुरों के राजा बलि या बाली की चर्चा पुराणों में बहुत होती है। इन दोनों महापुरुषों की ज्ञान और दान की परम्पराओं को याद करने के लिए एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नंदकुमार बघेल जी होगें। वहीं विशिष्ट अतिथि ज्ञानी अमरीक सिंघ (मुख्य गृंथी गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर ) रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यवक्ताओं में बी. एस. रावटे (अध्यक्ष -आदिवासी हल्बा-हल्बी समाज छ. ग.) कृपा यादव (लखनऊ)ए उत्तम कोठारी (दल्लीराजरा), कुमार गायकवाड़ (बेमेतरा), ए. आर. भास्कर (बसना), संत भुवनेश्वर साहेब(धमतरी), मुमताज (भिलाई) व संजीव खुदशाह (रायपुर) भी शामिल होंगे।