रोम : इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई है. जिसके सरकार सकते में है. आनन् फानन में 2.2 करोड़ मास्क के ऑर्डर दिए गए है. कोरोना वायरस ने चीन से शुरू हो कर पूरे विश्व में पैर फैलाना शुरू कर दिया है. इटली में देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है।
इटली से मिल रही खबरों के अनुसार कोरोना वायरस से अधिकांश मौत उत्तरी इटली में लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं। इस बीच इटली ने कोरोना वायरस से निपटने तथा लोगों में इसके प्रसार को रोकने के उपाय के लिए 2.2 करोड़ मास्क के ऑर्डर दिए हैं।