शैक्षणिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से महिलाओं का सशक्त होना जरूरी

जशपुरनगर,जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा आज जशपुर नगर के जिला ग्रंथालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आवव बगराबो आखर अंजोर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि देश की बेहतरी के लिए महिलाओं का सक्षम एवं़ सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की बात कही। श्रीमती भगत ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस संगोष्ठी में नगरपालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रजनी प्रधान, अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष सुश्री सगीरा बानो, प्रतिमा भगत, दीपा गुप्ता, आशा चौधरी, बैजंती किण्डो, संदीप पाठक वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भगत ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका पुरूषों से कम नहीं है। सामाजिक संरचना के ताने-बाने में महिला-पुरूष दोनों का बराबर का योगदान है। घरेलू कामकाज एंव पारिवारिक दायित्वों के निवर्हन में महिलाओं को रोजाना 16 से 18 घंटे तक काम करना होता है,जो पुरूषों की तुलना में अधिक है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के अंतर्गत कम्प्यूटर का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। संगोष्ठी में दीपा गोस्वामी ने महिला साक्षरता विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा और संदीप पाठक ने श्रेष्ठ पालकत्व एवं बैजन्ती किण्डो ने महिला सुरक्षा, सुश्री सगीरा बानो ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में प्राचार्य श्री टोप्पो एवं श्रीमती आशा चौधरी ने भी ई-साक्षरता गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *