//प्रेस विज्ञप्ति//
आरोपी विश्वजीत सरकार ने जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई सुभाष सरकार एवं गांजा तस्कर संजय विश्वास के साथ अपने मंझले भाई उदय सरकार को फंसाने हेतु रची थी साजिश।
आरोपियों ने उदय सरकार को फंसाने हेतु रखा था उसके घर में गांजा तथा मुखबीर बनकर दी थी पुलिस को झूठी सूचना।
पुलिस ने सूचना की तस्दीकी कर बचाया एक बेगुनाह व्यक्ति को।
आरोपी सुभाष सरकार गांजा तस्करी के प्रकरण में है जेल निरूद्ध।
आरोपी विश्वजीत सरकार एवं संजय विश्वास के बीच है गहरी दोस्ती।
आरोपी संजय विश्वास ओड़ीसा के मलकानगिरी से गांजा लाकर करता है सप्लाई।
आरोपियों के कब्जे से 09 किलोेग्राम गांजा किया गया है जप्त।
जप्त गांजा की कीमत है लगभग 70,000/-(सत्तर हजार रूपये)।
इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी कर शीघ्र की जावेगी गिरफ्तारी।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी।
रायपुर। रायपुर पुलिस ने 09 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी विश्वजीत सरकार सहित 01 अन्य तस्कर संजय विश्वास गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर आरोपी विश्वजीत सरकार ने अपने साथी संजय विश्वास के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक साजिश करते हुये उदय सरकार को फंसाने की नियत से गांजा की कुछ मात्रा को अपने भाई उदय सरकार के घर छिपा कर रख दिया था एवं मुखबीर बनकर इस संबंध में पुलिस को झूठी सूचना दी थी।
घटना का विवरण इस प्रकार है। दिनांक 30.07.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कलीनगर पंडरी सिविल लाइन निवासी संजय विश्वास एवं विश्वनाथ सरकार कुछ दिनों पूर्व ओड़ीसा से गांजा लाकर बिक्री करने हेतु अपने घर मे छिपाकर रखें है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन को आरोपियों को गांजा सहित रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन की विशेष टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर उक्त नामित व्यक्तियों को चिन्ह्ति किया जाकर उनसे पूछताछ किया गया जिस पर दोनों व्यक्ति गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहे थे
जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विश्वजीत सरकार ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुभाष सरकार जिसे पिछले दिनांें 12 किलोग्राम गांजा के साथ सिविल लाईन पुलिस द्वारा पकड़ा गया था जो वर्तमान में जेल निरूद्ध है, दोनों भाई का अपने मंझले भाई उदय सरकार के साथ जमीन को लेकर गहरा विवाद चल रहा है।
इसी विवाद को लेकर आरोपी विश्वजीत सरकार ने अपने साथी संजय विश्वास के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक साजिश करते हुये उदय सरकार को फंसाने की नियत से गांजा की कुछ मात्रा को अपने भाई उदय सरकार के घर छिपा कर रख दिया था एवं मुखबीर बनकर इस संबंध में पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीकी किया गया एवं एक बेगुनाह व्यक्ति को बचाया जाकर असली आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी विश्वनाथ सरकार एवं संजय विश्वास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 किलोग्राम गांजा कीमती 70,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है तथा उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
- विश्वनाथ सरकार पिता स्व कालीपद सरकार उम्र 30 साल निवासी काली मंदिर पास काली नगर पंडरी थाना सिविल लाइन रायपुर।
- संजय विश्वास पिता स्व0 माखन विश्वास उम्र 41 साल निवासी काली मंदिर पास काली नगर पंडरी थाना सिविल लाइन रायपुर।