बलौदाबाजार/भाटापारा – मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद जिला के वीर सेनानी मिथलेश कुमार साहू को आज जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देतें हुए उनके बलिदान को याद किये। मिथलेश साहू सिमगा तहसील के अंतर्गत ग्राम नवापारा के निवासी थे ।
राजनांदगांव के मदनवाड़ा में आरक्षक के पद पर थे पदस्थ
शहीद मिथलेश साहू आरक्षक के पोस्ट में राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना में पदस्थ थे। 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाना के अंतर्गत कोरकोट्टी के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें तत्कालीन राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चौबे सहित कुल 33 पुलिस के जवान शहीद हुए थे। इस नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पहली गोली मिथलेश कुमार साहू को ही लगा था। इनके अदम्य साहस एवं वीरता के लिए ग्राम वासियों द्वारा प्रतिवर्ष आज के दिन श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाते हुए उनको याद करतें है। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शहीद परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि हमारे गाँव मे मिथलेश कुमार साहू के नाम से एक मंगल भवन की माँग रखी गयी। इस पर अपर कलेक्टर नायक ने जल्द ही इसके लिए जमीन आरक्षित कर गाँव मे ही मंगल भवन बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिये गये हैं। अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने शहीद परिवार के घर जाकर उनकी परिवार के सदस्यों मिलकर उनकी हाल चाल के बारे में जानकारी लिया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार सरपंच भुनेश्वर वर्मा सिमगा एसडीएम डी आर रात्रे सहित अन्य जन प्रतिनिधी गण भी थे।