ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील,

 राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या, 

निगम, मंडल, आयोग में आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व की मांग,

 रायपुर, राजधानी में रविवार को वीआईपी रोड स्थित एक होटल में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर के एससी, एसटी, और ओबीसी , अल्प संख्यक वर्ग से जुड़े सभी समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में 27 प्रतिषत ओबीसी आरक्षण की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया गया, ओबीसी वर्ग की जनसंख्या का जातिगत जनगणना, सभी संगठन का समन्वय समिति, निगम मंडल आयोग में मिले आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर चर्चा किया। सर्व समाज महासभा का प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी को सर्वसम्मति से बनाया गया। वहीं संगठन का विस्तार करने को लेकर सभी समाज के पदाधिकारियों को महासभा का सदस्य बनाया गया। संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। ओम प्रकाश वर्मा, सुरेश दिवाकर, महेश साहू, प्रसाद लोधी, रुद्र कुमार वर्मा, बीपी सोरी,

इस मौके पर विजय जायसवाल कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारी अध्यक्ष केआर शाह और क्रांति साहू , आरके जांगडे, फैज़ल रिजवी, गिरधर मढ़ारिया, को बनाया गया है। और सँरक्षक, उपाध्यक्ष, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, संगठन सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई। 

बैठक में अर्जुन हिरवानी, प्रह्लाद लोधी, संजीव सेन, सूरज निर्मलकर, कमल सोनकर, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, बृन्दावन यादव, सोमनाथ साहू, प्रभाकर ग्वाल, कमल सोनकर,  केआर शाह, नारायण प्रसाद सिंह, रामकृष्ण जांगडे, बीपीएस नेताम, माधव यादव, विष्णु बघेल, विजय कुमार  जायसवाल,एस बी कन्नौजे, नरेंद्र बेलदार, अनिल सिंह, अरुण मिंज, धनी विश्वकर्मा, प्रदीप देवांगन, मनोहर देवांगन, फैजल रिजवी, मनीलाल राजवाडे, सुरेश दिवाकर, लोचन विश्वकर्मा,एमके गौरी, सुभाष पराते, जितेंद्र पाटले, शांतनु साहू, बीपी सोरी, देवा साहू, लक्ष्मण भारती, गीरध मढ़ारिया, रामकृष्ण चौहान, दीपक सोनकर, रघुनंदन साहू, संजीव सेन, क्रांति साहू सहित अन्य समाज के पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *