रायपुर, 10 जुलाई 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने विधायक निधि से आरंग विकासखण्ड के अलग-अलग गांवों में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 31 लाख 40 हजार रूपए मंजूर किए हैैं। इसके तहत इन गांवों में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच निर्माण, कांक्रीट सड़क निर्माण, शेड निर्माण जैसे विकास कार्य किए जाएंगे। इन कार्याें की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है।
आरंग विकासखण्ड के ग्राम नारा में धीवर समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, भानसोज में सिन्हा समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, स्कूल में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, बनरसी में पटेल समाज के रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, साहड़ा देव चौक में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, मुख्य गली भाग-1 में कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, मुख्य गली भाग-2 में कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए और ग्राम चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 8 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।