रिलायबल वेलफेयर फाउंडेशन ने उठाया सैनिटाइज करने का बीड़ा, रायपुर प्रेसक्लब को हर सप्ताह करेगा सैनिटाइज

रायपुर।रिलायबल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव ले लिए जनहित कार्य संपादित किया जा रहा है।इसी कड़ी में रायपुर प्रेस क्लब मधुकर खेर स्मृति भवन को हफ्ते में सैनिटाइज करने का कार्य भी रिलायबल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
रिलायबल फाउंडेशन के संरक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि चूँकि कोरोना के दौरान भी हमारे पत्रकार और फोटोग्राफर साथियो के द्वारा दिनरात समाज हित में कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप देश और प्रदेश की आम जनता को समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के माध्यम से समाचार सूचनाएं प्राप्त होती है। कोरोना के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जांबाज पत्रकार साथी और फोटोग्राफर एक सैनिक की तरह लगातार काम कर रहे है, जिसे देखते हुए हमारी संस्था द्वारा प्रेस क्लब परिसर को प्रति सप्ताह सेनिटाइज़ किया जा रहा है, जिससे हमारे पत्रकार साथी कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सके।


रिलायबल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष राखी सोनवानी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हम संस्था के द्वारा मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे है ताकि कोरोना संक्रमण से लोग सुरक्षित रहे इस नेक कार्य में संरक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में हमारे संस्था के सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे है।जिसमे संजय साहू, कश्फी सिद्दीकी, प्रतीक सेंगर व संस्था के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अशीत बोरकर नियमित रूप से जनहित कार्यो के लिए सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *