रांची : कोरोना की मार से जूझ रहे झारखण्ड ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. इस बढे हुए लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, होटल और मॉल नहीं खुलेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर आवाजाही बंद रहेगी। राज्य में कोरोना की बिगडती स्थिति के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट कर जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है।
पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी।