भारत-चीन बॉर्डर तनाव में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत,भारतीय सेना के जवान गणेश कुंजाम हुए शहीद
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,मन्त्रीगण,विधायक और महापौर ने दी श्रद्धांजलि
चीन के इस नापाक हरकत पर विधायक महोदय ने छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश कुंजाम के शहादत को सलाम करते हुए नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
रायपुर: भारत-चीन बॉर्डर में हुए तनाव में हमारे सेना के जवान शहीद हुए। इन जवानों में हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के वीर जवान गणेश कुंजाम भी शहीद हुए। शहीद जवान गणेश कुंजाम के पार्थिव शरीर को आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर लाया गया। विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,मंत्री ताम्रध्वज साहू जी,अमरजीत भगत जी,रविन्द्र चौबे जी,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी,विधायक सत्यनारायण शर्मा जी,कुलदीप जुनेजा जी और महापौर एजाज ढेबर जी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। शहीद गणेश कुंजाम को रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने भी पुष्पचक्र से श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि चीन द्वारा किये गए इस नापाक हरकत पर पूरा देश हमारे सेना के जवानों के साथ खड़ा हैं और निश्चित ही हमारी देश की सेना चीन के मंसूबे को नाकाम करेगी।