रायपुर 18 जून 20 गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुयी थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गयी।शहर के अंतर्गत आने वाले समस्त ब्लाकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था।शहीद भगत सिंह चौक पर प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,सभापति प्रमोद दुबे सहित काँग्रेस नेताओ ने कैडल जलाकर वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवान अमर रहे के नारे भी लगाए।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने चीन को मुँहतोड़ जवाब देने बात कही ताकि शहीद जवानो का बलिदान व्यर्थ ना जाए। इस मौक़े पर किरणमई नायक ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर अरुण जँघेल सुमित दास कामरान अंसारी सुनील भुवाल देवकुमार साहू माधो साहू सहदेव व्यवहार अशोक ठाकुर दाऊलाल साहू जी श्रीनिवास दिलीप चौहान मिलिंद गौतम राजू नायक पुष्पराज वेद राजेश यदु गौतम यादव शंकर सेन सुयश शर्मा अम्बे बाघमार प्रशांत यादव सहीत कार्यकर्ता मौजूद थे।