महासमुंद : विश्व रक्तदाता दिवस पर 25 ने किया रक्तदान

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में 14 जून को पांच पालियों में पांच-पांच की संख्या में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

महासमुंद । रक्तदान के महत्व के बारें में आज हर कोई वाकिफ है। रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून 2020 को जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। रक्तदान के लिए एक दिवस पूर्व शनिवार को किए गए आव्हान से प्रेरित होकर अनेक लोग रक्तदान करने जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर शरीर में रक्त की मात्रा एवं संबंधित जांच प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं। इसके उपरांत निर्धारित मापदंड के अनुसार 25 रक्तदाताओं को इस महादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी रक्तदाताओं ने स्यमेव ही अपने लोगों को उत्साहित करने का बीड़ा उठाते हुए समय-समय पर रक्तदान करते रहने का संदेश भी प्रेषित किया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तर से मिली निर्देशिका के तहत् इस वर्ष 14 जून 2020 विश्व रक्तदाता दिवस की थीम ‘‘सेव ब्ल्ड, सेव लाइफ’’ यानी ‘‘सुरक्षित रक्त, बचाएं जीवन” पर आधारित रही। चिकित्सकीय नियमावली के अनुरूप पांच-पांच की पारियों में 25 रक्तदाताओं से सुरक्षित रक्तदान कराया गया। एकत्र किए गए रक्त को आगामी जांच उपरांत ब्लड ग्रुप के अनुसार फ्रीजर में सुरक्षित रखा जाएगा। जो आपातकाल या शल्य क्रिया सहित थैलेसेमिया और एनिमिया जैसी बीमारियों के प्रकरणो में जरूरतमंदों को ब्लड ट्रांस्फ्यूजन की प्रक्रिया के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान कोरोना वायरस के मंडराते संकट को देखते हुए विशेष तौर पर ब्लड बैंक के अधिकारी डाॅ वीबी अग्रवाल सहित अनुभवी लैब टैक्नीशियन एवं स्वास्थ्यकर्मी पल भर के लिए भी ओझल नहीं हुए और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी समय में रक्तदान के लिए लगातार कैम्प का आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए निर्धारित चार्ट भी तैयार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जनसामान्य ओपीडी के समय में कभी-भी चिकित्सालय में आकर रक्तदान कर महादान का पुण्य अर्जित कर सकते हैं।

लाॅकडाउन के दौरान रक्तदान से जुड़ी अहम बातें अन्य देशों की तुलना में भारत में रक्तदान की आवश्यकता अधिक है। यह रक्तदान लॉकडाउन के संकट के दौरान अति महत्वपूर्ण है। रक्तदान कोविड-19 का खतरा पैदा नहीं करता यह पूरी तरह सुरक्षित है। रक्तदान सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सुरक्षित तरीके से कराया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो बीमार ना हो और उनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने आते व जाते समय मास्क जरूर लगाएं और हाथ की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा रक्तदाता अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सही-सही जानकारी अवश्य उपलब्ध करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *