मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर विधयाक विकास उपाध्याय ने ऑटो चालकों को सैनिटाइजर मास्क बांटे ,फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर ऑटो चलाने का दिए निर्देश

विकास उपाध्याय के नेतृत्व में ऑटो महासंघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

रायपुर/29 मई2020/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑटो महासंघ की मांग पर 60 दिन से बंद ऑटो रिक्शा को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने,मास्क पहनकर, वाहन को सेनेट्राइज कर चलाने का निर्देश दिए। शुक्रवार को सुबह शास्त्री चौक घड़ी चौक में पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे सहित ऑटो महासंघ के सदस्यों ने ऑटो चालकों को सैनिटाइजर और मास्क देकर सुरक्षित तरीके से कोरोना महामारी से बचाव के उपायों का पालन करते हुए ऑटो के चलाने जनजागरूकता अभियान चलायें। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्णा महामारी संकट के बाद बंद पड़े ऑटो चालकों को की समस्याओं से अवगत होकर मुख्यमंत्री माने भूपेश बघेल जी ने प्रदेश भर में ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति प्रदान की है साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑटो चालकों को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने मास्क पहनने और कोरोना महामारी से बचने के उपायों को कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिए।विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार रायपुर शहर में संचालित होने वाले ऑटो चालकों को कोरोना महामारी वायरस से संबंधित जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया और ऑटो चालकों को निशुल्क सेनेटाइजर मास्क दिया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि इस दौरान ऑटो चालकों को आगाह किया गया दूसरे जिले में बिना अनुमति के वाहन लेकर ना आ जाये। परमिट शर्तो का पालन करें एवं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी भी जिला प्रशासन को दे ऑटो चालक के साथ रायपुर शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य का भी निर्वहन करें। लॉक डाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से आर्थिक संकट से जूझ रहे मजदूर गरीब यात्रियों को मानव सेवा के आधार पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें इस दौरान महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे ऑटो संघ के अध्यक्ष जगदीश तिवारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *