रायुपर, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अधिवक्त श्री नंदकुमार पटेल ने भी फेसबुक लाईव के माध्यम से केंद्र सरकार के सामने आपनी विभिन्न मांगें रखी। श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण गरीब मजदूर, किसान और आम नागरिक की परेशानी लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार द्वारा की गई 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का लाभ तत्काल में लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. देश की गरीब और आम जनता की आर्थिक मजबूती के लिए प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए फेसबुक के माध्यम से केन्द्र सरकार के समक्ष मांग रखी। प्रदेश सचिव श्री नंदकुमार पटेल ने देश एवं प्रदेश के गरीब मजूदरों एवं प्रवासी मजदूरों की चिंता करते हुए कहा कि सबसे गरीब परिवारों को तत्काल दस हजार रुपये देने, छोटे व्यवसायों को कर्ज के बजाय वित्तीय मदद करने तथा सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए बिना किसी शुल्क के परिवहन की व्यवस्था करने, मनरेगा के तहत कार्य दिवसों को बढ़ाकर 200 दिन प्रतिवर्ष करने और देशभर में किसान न्याय योजना को लागू करने की मांग किया है।