सूरजपुर : कलेक्टर ने किया क्वांरटाईन सेंटर डीपीआरसी भवन का निरीक्षण

अधिकारियों को दिये दूरी बनाकर कार्य करने के निर्देष
स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में, न घबराए जिले वासी- कलेक्टर दीपक सोनी

सूरजपुर ,जिले में कोरोना का मरीज सामने आने पर प्रषासन ने अस्थाई क्वारंटाईन सेंटर डिपीआरसी भवन का पहरा सख्त कर दिया है और सुरक्षा के तमाम इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं। इसी संबंध में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा डीपीआरसी भवन सूरजपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस समय कलेक्टर ने ड्यूटी पर कार्यरत् अधिकारी व
कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए बाहर से आये व्यक्तियों से फिजीकल डिस्टेंस को सख्ती से पालन करने, सभी को एन-95 मास्क लगाने व दस्ताने पहनने और किसी भी अवस्था में एक दुसरे के संपर्क में न आने कहा है।

इसके अलावा भवन के चारों ओर पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ बाहरी किसी भी व्यक्ति को बाउन्ड्री के अंदर प्रवेष न दिये जाने निर्देषित किया है। इसके साथ ही वहॉ भवन में रह रहें लोगों को भी किसी प्रकार की समस्या न हों इसके लिए भी निर्देषित किया है जिसमें सभी को निर्धारित दूरी बनाकर रहने कहा है, भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए भी एहतियातन सुरक्षा के साथ दिये जाने कहा है। बतातें चलें की यहॉ क्वारंटाईन किये गये लोगों के लिए अलग-अलग रूम और शौचालय की व्यवस्था है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर भवन में ठहरें लोगों की जांच में लगी हुई है, भवन में सेनिटाईजेषन नियमित रूप से किया जा रहा है, और कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा आदेष जारी कर क्वारंटाईन सेंटर डी.पी.आर.सी. भवन को कंटेन्टमेंट सेंटर बनाया है जहॉ स्थिति पूर्ण रूप से जिला प्रषासन के नियंत्रण में है।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आमजनों से अपील कर कहा है, कि किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, पॉजीटिव पाया गया व्यक्ति जिला प्रषासन के क्वारंटाईन सेंटर में था, जिससे बाहरी जन पूर्ण रूप से महफुज हैं। उन्होनें सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अनावष्यक घर से न निकलने व लॉकडाउन का पालन करने कहा है।
निरीक्षण समय में अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर श्री षिवकमार बनर्जी, उप पुलिस अधिक्षक श्री हरीष राठौर, सीएमएचओ सूरजपुर डॉ आर.एस.सिंह, डॉ0 अजय मरकाम, डॉ0 प्रियंक पटेल एवं अन्य अधिकारी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *