रायपुर, कोरोना सेंपल कलेक्सन ड्यूटी पर तैनात मेडिकल लेब टेक्नालॉजिस्ट दया साहू की मौत हार्ट अटैक से हो गई पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र झिट में तैनात 32 वर्षीय दया साहू प्रवाशी मजदूरों के सेंपल ले रहे थे इस दौरान अचानक तबियत खराब हो गई फिर छुट्टी लेकर घर चले गए फिर हार्टअटैक में मृत्यु हो गई उनके भाई जगदीश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
झीट विकासखंड पाटन जिला दुर्ग प्रशासन को तुरंत सुचना दिया उनकी पत्नी तथा पांच वर्षीय बेटे के भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एवं नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले आज 6 बजे से 10 बजे रात तक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में दया साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर 50 लाख बीमा दिलवाने के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री मुख्य सचिव आदि को डायरेक्ट ट्विटर हैंडल के माध्यम से उनके परिवार को तुरंत बीमा राशि देने तथा पुरानी पेंशन के लिए ट्विटर पर आवाज बुलंद किया मंजित पटेल मनहरण कुर्रे रोशन भरद्वाज बजरंग दास उमा जाटव सरिता सिंह पियुष गुप्ता डिलेश्वर साव मंजुलता शोरी शत्रुघ्न नेताम रामदेव मंडावी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने ट्वीट कर सरकार से मृतक के परिवार को तुरंत बीमा राशि तथा पेंशन के लिए प्रावधान करने के लिए आग्रह किया